Wednesday, 26 March 2014

पाकिस्तान के एजेंट हैं अरविंद केजरीवाल-नरेंद्र मोदी

भाजपा के पीएम पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हीरानगर में पहली भारत विजय रैली करते हुए जनता से कहा कि जनता का प्यार सूद समेत लौटाउंगा.
उन्होंने कहा भाजपा महंगाई पर भारत विजय चाहती है.
तीस साल में जम्मू लहूलुहान हो गया है.नौजवानों को रोजगार देने की बात करने पर विपक्ष सेक्यूलरिज्म की बात करने लगता है.
वह झूठे नारों से नौजवानों को बरगला रहे हैं. मेरी राजनीति और उनकी राजनीति में फर्क है,विकास के लिए वह कुछ नहीं कर रहे.
कब आप झेलो के यह झूठे वादे.
यूपीए पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने यूपीए को दिया नया नारा मर जवान, मर किसान.
वह मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे और दर्शन किए.
पाकिस्तान को मिले तीन एके47,एके एंटनी और एके 49 अरविंद केजरीवाल.
उन्होंने कहा कांग्रेस एक सोच नहीं बल्कि खुद सोच में पड़ गयी है कि ये चायवाला कहां से आ गया.
कांग्रेस को परखा 60 साल,भाजपा के दें 60 माह और भाजपा की ओर से पीएम नहीं चौकीदार बनकर काम करूंगा.
माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के बाद वह हीरानगर में रैली कर रहे हैं.
यह रैली जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भारत और पाकिस्तान सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हीरानगर में हो रही है.
पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं.
भारी सुरक्षा बंदोबस्त
जम्मू कश्मीर पुलिस ने रैली स्थल हॉकी स्टेडियम और उसके आसपास भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं.
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठायेंगे.सभी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.’
साथ ही मोदी हीरानगर के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और दिल्ली में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback