मुंबई. शुक्रवार को बड़े परदे पर लगभग आधा दर्ज़न फ़िल्में रिलीज हुई हैं । इन्हीं फिल्मों में से एक है 'मस्तराम'। यह फिल्म एक राइटर की बायोपिक है, जो सेक्स कहानियां लिखने के लिए जाना जाता है। फिल्म में मस्तराम का किरदार निभाया है राहुल बग्गा ने। इस फिल्म से तारा अलीशा बेरी बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री ली है। अब तक आप अखिलेश जायसवाल की इस फिल्म के बारे में बहुत कुछ पढ़ चुके हैं, लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं इसकी एक्ट्रेस के बारे में। जानते हैं अलीशा के बारे में कुछ खास बातें :
कौन हैं अलीशा बेरी :
तारा अलीशा बेरी स्व. गोल्फर-कम-बिजनेसमैन गौतम बेरी और एक्ट्रेस नंदिनी सेन की बेटी हैं। उन्होंने चैपमैन यूनिवर्सिटी, यूएस से फिल्म प्रोडक्शन और स्क्रीन राइटिंग में ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा अलीशा ने यूएस से ही मेथड एक्टिंग का कोर्स भी किया है। उनकी हमेशा से ही इच्छा रही है कि वे एक्टिंग में फुल टाइम कोर्स करें, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि उन्हें फिल्मों के अन्य पहलुओं को अच्छी तरह से जानना चाहिए।
फिल्मों में डेब्यू :
'मस्तराम' बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली हिंदी फिल्म है, लेकिन उन्होंने उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी नागा चैतन्य और तमन्ना भाटिया स्टारर तेलुगु फिल्म '100% लव'(2011) से। इसके बाद वे नजर आईं जे डी चक्रवर्ती की 'मनी-मनी मोर मनी' में, जो कि 2006 में आई हिंदी फिल्म 'दरवाजा बंद रखो' का रीमेक थी। उनका सपना 'उड़ान'(2010) और 'लुटेरा' (2013) जैसी फ़िल्में निर्देशित कर चुके विक्रमादित्य मोटवाने के साथ काम करने का है।
'मस्तराम में अलीशा का रोल :
इस काल्पनिक बायोपिक में वे अलीशा मस्तराम की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें फिल्म में सभी इरोटिक सीन शूट करने में मजा आया। जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड डेब्यू के लिए उन्होंने यही फिल्म क्यों चुनी? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आई और हां कर दी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे नहीं जानती थीं कि मस्तराम कौन है, लेकिन स्क्रिप्ट पढ़कर उन्हें मजा आ गया।
पिता की सपत्ति पर भाई से विवाद :
पिछले साल उनका अपने सौतेले भाई सिकंदर खेर से पिता की संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था। साउथ मुंबई स्थित इस संपत्ति के लिए दोनों ने कानूनी लड़ी। बता दें कि सिकंदर खेर, अनुपम खेर के सौतेल बेटे हैं। लगभग एक साल बाद दोनों ने अपने अतीत को भुलाकर आपसी सहमति से मामले का हल निकालने का फैसला किया। दोनों के बीच कारमाइकल रोड, मुंबई स्थित 3000 वर्ग फीट के अपार्टमेंट सहित पूरी प्रॉपर्टी का बंटवारा हुआ।
एग्रीमेंट के अनुसार, सिकंदर को 2.15 करोड़ रुपए मिले, जबकि कारमाइकल रोड स्थित 1.90 करोड़ का अपार्टमेंट अलीशा ने अपने हिस्से में लिया। इस विवाद के निपटारे के बाद अलीशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे खुश हैं कि आपसी सहमति से उनके बीच का विवाद हल हो गया और दोनों अपनी-अपनी लाइफ जी रहे हैं। अब वे सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback