बताया जा रहा है कि नीरज पांडे के निर्देशन में बनने जा रही अक्षय कुमार की अनाम फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘अर्गो’ से प्रेरित है।
बेन ऐफ्लेक के निर्देशन और अभिनय से सजी ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इसने बेस्ट पिक्चर समेत तीन ऑस्कर जीते थे। फिल्म की शूटिंग नीरज शुरू कर चुके हैं और रिलीज अगले साल जनवरी में होगी।
‘अर्गो’ सीआईए के असली मिशन पर आधारित थी जो ईरान में नवंबर 1979 में अमेरिकी दूतावास में बंधक बना लिए गए अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरू किया गया था।
गुप्तचर टोनी मैंडेज ने योजना रची जिसमें उन्होंनेे एक नकली फिल्म कंपनी बनाई जिसका कैनेडियन क्रू फिल्म के लिए भव्य लोकेशन ढूंढऩे ईरान जाता है। टोनी वहां जाते हैं और बंंधकों को क्रू के सदस्य बनवाकर लौटा लाते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback