Saturday, 10 May 2014

60 करोड़ लोग जाते हैं खुले में शौच

नई दिल्ली। देश में 60 करोड़ लोग अब भी खुले में शौच के लिए जाते हैं। 
यदि बात पूरे विश्व की हो, तो यह आंकड़ा सौ करोड़ तक पहुंच गया है। 
इतना बड़ा आंकड़ा चौंकाने के लिए काफी है। गवर्नमेंट ने इसे बड़ी शर्म की बात के रूप में कबूल किया है। 

जिनेवा में जारी रिपोर्ट "प्रोग्रेस ऑन ड्रिकिंग वॉटर एंड सेनिटेशन-2014" में उल्लेख किया गया है कि भारत ऎसा देश बना हुआ है, जहां सबसे अधिक लोग खुले में इस काम के लिए जाते हैं। 
डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की ओर से संयुक्त रूप से तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वभर में खुले में शौच करने वाले 100 करोड़ लोगों में से 82 प्रतिशत लोग सिर्फ 10 देशों में रहते हैं। 

संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट पर ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने इसे सभी के लिए बड़ी शर्म की बात करार दिया है। 
उन्होंने कहा कि मैं यह तीन साल से कह रहा हूं। स्वच्छता राष्ट्रीय जुनून होना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback