Saturday, 31 May 2014

कुर्सी संभालते ही मोदी की लोकप्रियता 225 फीसदी बढ़ गई



नई दिल्‍ली:  प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की लोकप्रियता में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। गूगल सर्च के आधार पर जब हमनें इस बात का आकलन किया तो यह साफ हुआ कि गूगल सर्च पर लोग नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कैबिनेट को लेकर अधिक क्रेजी थे। पिछले एक सप्‍ताह में गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी की वर्ड 225 फीसदी अधिक सर्च किया गया है।
 
शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले से मोदी सरकार को लेकर लोगों में क्रेज दिखना शुरु हुआ और अगले दिन यह 225 फीसदी तक बढ़ गया ।
 
गूगल ट्रेंड पर मोदी (19 से 25 )
 
19 मई  : 25 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को गूगल पर सर्च किया
 
22 मई  : 50 फीसदी लोगों ने नरेद्र मोदी को सर्च किया

23 से 24 मई : 25 फीसदी लोगों ने सर्च किया

25 मई : 225 फीसदी लोगों ने सर्च किया

मोदी सरकार और उनके मंत्रीमंडल में कौन-कौन होगा इस बात को जानने के लिए असम के लोगों में सबसे अधिक क्रेज देखा गया। इसके बाद हरियाणा, कर्नाटक और ओडिशा के लोगों का रहा। 

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback