इस्लामाबाद। पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि हर साल 5000 पाकिस्तानी हिंदू भारत की ओर पलायन कर जाते हैं। बीते दो महीने में सिंध प्रांत में छह अल्पसंख्यक विरोधी घटनाएं हुई हैं।
इनमें से ज्यादातर घटनाएं हिंदू समुदाय के लोगों पर कुरान जलाने के आरोप में हुईं। पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संस्थापक रमेश कुमार वाकवानी ने बुधवार को यह बात पाकिस्तान नेशनल असेंबली में कही।
वाकवानी ने कहा है कि संविधान में सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए हैं। किसी भी धर्म को मानने की आजादी नागरिकों को दी गई है। बावजूद इसके देश में अल्पसंख्यक को इसके नतीजे भुगतने पड़ रहे हैं।
वाकवानी ने सरकार से अपील की है कि हिंदुओं को जबरन इस्लाम कबूल करवाने, हिंदू लड़कियों को उठा कर ले जाने और उनसे शादी करने की घटनाओं के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जाएं। वहीं, संसदीय कार्य राज्यमंत्री शेख अफताब अहमद ने कहा कि सरकार अल्पंसख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कदम उठाएगा।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback