Monday, 26 May 2014

50,000 नौकरियां कर रही आपका इंतजार


एक रिपोर्ट में आई ये बात सामने


ई-रिटेल स्टोर चलाने वाली फ्लिपकार्ट, ईबे और अमेजोन जैसी कंपनियों द्वारा किए जा रहे कारोबारी विस्तार के चलते आने वाले दिनों में इस सेक्टर में भर्तियों में 30 फीसदी तक की तेजी आ सकती है।

ऐसे में अगले दो से तीन वर्षों में ई-रिटेल कंपनियों में 50 हजार तक नई नौकरियां मिल सकती हैं।

मानव संसाधन (एचआर) संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी रैंडस्टैड इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में देश में ई-रिटेल सेक्टर में आगामी वर्षों में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने के संभावना जताई है।

ई-कॉमर्स का बाजार बढ़ने से बढ़ेगी मांग

ग्लोबल स्तर की ई-रिटेल कंपनियों के भारत में विस्तार और इस सेक्टर में कई नई कंपनियों के आने के चलते यह तेजी आने की संभावना है।

एक अन्य एचआर फर्म यूनिसन इंटरनेशनल ने तो 33 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। यूनिसन का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा विस्तार के साथ-साथ कई पारंपरिक रिटेल कंपनियां भी अपने कारोबार को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ले जा रही हैं। इससे भी इस सेक्टर में भारी संख्या में नई नौकरियां मिलेंगी।

15,000-50,000 तक को मिलेगी नौकरी

इसी तरह जिग्शॉ एकेडमी का कहना है कि ई-कॉमर्स सेक्टर अगले तीन वर्ष में महज डेटा एनालिस्ट की ही 15 से 50 हजार तक नई नौकरियां प्रदान करेगी।

पूरे सेक्टर में मिलने वाली नौकरियां इससे कहीं ज्यादा होंगी। भारी संख्या में भर्तियां करने के साथ-साथ ई-कॉमर्स सेक्टर लोगों को अच्छी तन्ख्वाहें भी देगा।

ई-रिटेल स्टोर कंपनी अमेजोन डॉटकॉम ने भी इस संबंध में कहा है कि हमने हाल के दिनों में काफी तेजी से विस्तार किया है। इसके बावजूद इस सेक्टर में अभी विस्तार की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback