Tuesday, 13 May 2014

सरकारी विभाग में क्लर्कों की भर्ती

ऑनलाइन आवेदन कर पाएं नौकरी


लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में क्लर्कों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों को पर शैक्षिक तौर पर योग्य भारतीय उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किया गया है।

स्नातक डिग्री धारक करें आवेदन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 5,200-20,200 रुपये तथा ग्रेड पे 1,900 रुपये दिया जाएगा।

शैक्षिक तौर पर उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो तथा दसवीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत की परीक्षा पास की हो। व्यावसायिक कौशल के तौर पर उम्मीदवार के पास 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए।


इन पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2014 निर्धारित है।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपये जमा कराना होगा तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में नियमानुसार छूट दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने एवं आवेदन संबंधित विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://luvasrecruitment.com/homepage/ पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback