Wednesday, 14 May 2014

योग गुरु बाबा रामदेव जी के दरबार में जश्न की तैयारी

हरिद्वार। बाबा रामदेव जी की पतंजलि योगपीठ में जीत का जश्न मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। एक्जिट पोल से बेहद प्रसन्न बाबा के भक्तों को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। आचार्य बालकृष्ण जी ने दावा किया है कि राजनीति को इस शीर्ष पर हमने ही पहुंचाया है। 16 मई को चुनाव परिणाम आते ही पहला विशाल आयोजन बाबा रामदेव जी द्वारा किया जा रहा है। 18 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव जी जश्न मनाएंगे जिसमें मोदी सहित भाजपा के तमाम आला नेता भाग लेंगे। पतंजलि योगपीठ और स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के बीच बाबा रामदेव जी द्वारा मोदी का पहला सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ होते ही बाबा रामदेव जी 9 महीने बाद हरिद्वार स्थित अपने निवास पर लौट आएंगे। 
       एक्जिट पोल के नतीजों से बेहद प्रसन्न आचार्य बालकृष्ण जी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि स्वामी बाबा रामदेव जी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। मोदी को पीएम के रूप में घोषित करने के बाद बाबा रामदेव जी ने फिर मुड़के नहीं देखा। आचार्य जी ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद योग और आयुर्वेद की यह गाड़ी बहुत तेज गति से चल पड़ेगी । आचार्य ने कहा कि दिल्ली के अभिनंदन समारोह के बाद हरिद्वार में एक विशाल आयोजन की तैयारियां की जा रही है। मोदी के शपथ ले लेने के उपरांत तिथि निर्धारण किया जाएगा। •राजनीति को हमने शीर्ष पर पहुंचायाः बालकृष्ण जी

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback