Saturday, 17 May 2014

मोदी के खिलाफ ट्वीट पर 'बुलेट राजा' के लेखक को जेल

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ टि्वटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में फिल्म बुलेट राजा के लेखक अमरेश मिश्रा को जेल भेज दिया गया है।
अमर्यादित और साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के आरोपी लेखक अमरेश मिश्र को लखनऊ की कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, इलाहाबाद के रहने वाले अमरेश को हरियाणा के गुड़गांव में गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया। उन्हें चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट कमलेश पाठक की अदालत में पेश किया गया। मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि अमरेश मिश्रा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर मोदी और संघ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने मोदी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में पुलिस ने मामला दर्ज करके बुधवार शाम अमरेश को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके टि्वटर अकाउंट को बंद करा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback