नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद ने आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन चाहिए और इसके लिए केजरीवाल कांग्रेस नेताओं को फोन और एसएमएस करते हैं।
शकील के मुताबिक, इसके उलट हमें अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन नहीं चाहिए, वह तो सरकार ही बनाना नहीं चाहती है। उन्होंने केजरीवाल के इस दोहरे चरित्र की आलोचना की।
मालूम हो, लोकसभा चुनाव में करारी हाल के बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायकों में मांग उठी थी कि कांग्रेस या भाजपा में से किसी से समर्थन लेकर राजधानी में दोबारा सरकार बनाने की कोशिश की जाए। शुरू में केजरीवाल की ओर से कोई बयान नहीं आया, लेकिन मंगलवार रात केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की उपराज्यपाल से मुलाकात ने सभी के कान खड़े कर दिए।
चर्चा चली कि पार्टी फिर सरकार बनाने की जुगाड़ कर रही है। हालांकि आज सुबह विधायकों के साथ बैठक के बाद केजरीवाल मीडिया के सामने आए और साफ किया कि सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं है, इसलिए पार्टी अब चुनाव की तैयारी करेगी।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback