नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र आर्य बोस ने भारत सरकार से आजाद हिंद फौज की गौरव गाथा जानने के लिए दबी फाइलें सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्षों से सरकार ने उनकी फाइलों को दबाया हुआ है।
शुक्रवार को नेताजी के पौत्र आर्य बोस के साथ वरिष्ठ पत्रकार अम्लान कुसुम घोष, शिक्षाविद डॉ. पवित्र घोष और बंगाल के डॉ. मधुसूदन पाल हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने यहां एक संयुक्त प्रेस वार्ता में नेताजी और आईएनए (इंडियन नेशनल आर्मी) से जुड़ी कुछ बातों को भी उजागर किया। आर्य बोस ने कहा कि नेताजी देश की आजादी की लड़ाई के हीरो थे, लेकिन आज तक उनकी मृत्यु के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
आईएनए और नेताजी की लगभग 180 फाइलें सरकार ने दबा रखी हैं। उन्हें अभी तक देश की जनता के सामने नहीं लाया गया है। ताइवान में हुई विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु मानी जाती है। हालांकि ताइवान सरकार इससे स्प
ष्ट इंकार कर चुकी है। उसका तो यहां तक कहना है कि उसके यहां थाईओकू एयरपोर्ट पर 14 अगस्त 1945 से 15 अक्टूबर 1945 तक कोई विमान दुर्घटना नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback