Tuesday, 6 May 2014

कॉमेडी नाइट्स में एक हीरोइन ने दूसरी को जड़ा तमाचा

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर उस समय हंसी-मजाक का माहौल तनाव में बदल गया जब दो हीरोइन में झगड़ा हो गया और एक ने दूसरी को तमाचा रसीद दिया। हिमेश रेशमिया अपनी टीम के साथ अपनी आगामी फिल्म 'द एक्सपोज' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के टीवी शो में आए थे। फिल्म की दोनों हीरोइन सोनाली राउत और जोया अफरोज भी मौजूद थीं। ये दोनों अभिनेत्रियां 'एक्सपोज' से अपना करियर शुरू कर रही हैं और दोनों में शूटिंग के दौरान भी नहीं पटी। 

सूत्रों के मुताबिक सोनाली ने जोया को अपने पुराने हुए विवाद की याद ताजा कराई। साथ ही उन्होंने जोया को अच्छा व्यवहार करने की सलाह देते हुए धमकी भी दी कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वे उन्हें तमाचा मार कर सबक सीखा देगी। सोनाली ने तो कहा था, लेकिन जोया ने तो कर दिखाया। हिमेश रेशमिया ने जब यह मामला देखा तो फौरन दोनों के बीच कूद पड़े और दोनों को अलग किया। 

'द एक्सपोज' फिल्म 60 और 70 दशक की फिल्मों से प्रभावित होकर बनी है। फिल्म में हिमेश रेशमिया, सोनाली राउत, जोया अफरोज के अलावा यो यो हनी सिंह और इरफान खान भी मुख्य भूमिका में हैं। हिमेश ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback