Thursday, 22 May 2014

ऐसे लोगों के हाथों में पैसा नहीं ठहरता है

कई लागों की शिकायत रहती है कि पैसा जैसे आता है वैसे ही खर्च हो जाता है। चाह कर भी पैसा नहीं बचता। हो सकता है यह समस्या आपके साथ भी हो।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि कितना भी खर्च कर लें कभी हाथ खाली नहीं होता। पैसे के लिए इनका काम कभी नहीं रुकता हैं। आप चाहें तो इसकी वजह खुद अपनी हथेली देखकर जान सकता है।

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार जिन लोगों की हथेली कोमल होती है और उंगलियां पीछे की ओर मुड़ी होती है वह बड़े ही उदार प्रकृति के होते हैं। ऐसे लोग भौतिक सुखों के प्रति आकर्षित होते हैं जिससे इनका धन सुख सुविधाओं और 
शौक की वस्तुओं में अधिक खर्च होता है।

उंगलियों को सीधा करने पर जिनकी उंगलियों के पोरों के बीच खाली स्थान होता है, उनके पास पैसा ठहरता नहीं है। अचानक खर्च का योग बनता रहता है जिससे बचत मुश्किल से हो पाता है। लेकिन अगर हथेली के बीच में गहरा स्थान हो तो खर्च होने पर भी कुछ न कुछ बचत करने में सफलता मिलती है।

जिनकी उंगलियों आपस में एक दूसरे से चिपकी होती है और हथेली के बीच में गड्ढ़ा होता है वह कंजूस होते हैं। ऐसे लोग धन खर्च होने पर परेशान हो जाते हैं। इनमें बचत करने की तीव्र चाहत होती है।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback