Sunday, 18 May 2014

बाबा रामदेव की भूमिका महात्मा गांधी और जेपी की तरह : अरुण जेटली

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने आज मतदाताओं को 'जागरूक' करने के लिए योगगुरु रामदेव को 'धन्यवाद' दिया और उनके प्रयासों की तुलना राष्ट्रीय नेताओं महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण के संघर्ष से की।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा, 'मतदाताओं को जागरूक करने में बाबा रामदेव द्वारा निभाई गई भूमिका महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण के संघर्ष की तरह है।' उन्होंने कहा, 'उनका मकसद व्यवस्था को मजबूत करना है। कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके संघर्ष (महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायणन द्वारा किए गए) संघर्ष की तरह हैं।'

अरुण जेटली बीजेपी की चुनावी सफलता के बाद रामदेव के अनुयायियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'संकल्पपूर्ति महोत्सव' में बोल रहे थे। जेटली के अलावा राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बीजेपी अध्यक्ष ने भी चुनावी लड़ाई में समर्थन के लिए स्वामी रामदेव को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback