Saturday, 10 May 2014

विवादास्पद टिप्पणी पर योग गुरु बाबा रामदेव जी को राहत

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबंधी विवादास्पद टिप्पणी पर योग गुरु बाबा रामदेव जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सर्वोच्च अदालत ने उनके खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में दायर मामलों की कार्यवाही पर रोक लगा दी। 
       चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने तमाम राज्यों की पुलिस को नोटिस जारी किया है, जहां योग गुरु बाबा रामदेव जी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पीठ ने कहा कि हम स्पष्ट कर रहे हैं कि हम मामले के गुण दोष पर कोई राय जाहिर नहीं कर रहे हैं। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव जी को पहले दस लाख रुपये अदालत में जमा करने का निर्देश दिया। यह राशि शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों को यात्रा के लिए उपलब्ध कराई जा सकेगी। अदालत का यह आदेश योग गुरु बाबा रामदेव जी की ओर से दायर एक याचिका पर आया जिसमें उनके खिलाफ किसी दबावकारी कार्रवाई पर रोक लगाने और उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर देश के तमाम हिस्सों में दायर प्राथमिकी को एक साथ करने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback