Sunday, 25 May 2014

मुसलमानों को भी मोदी से कोई डर नहीं: हुसैन



नई दिल्ली। मशहूर शहनाई वादक भारत रत्न बिस्मिल्ला खां के बेटे मेहताब हुसैन ने देश के भावी पीएम से मांग की है कि वो हर वर्ग का विकास करें। मेहताब हुसैन का कहना है कि हालांकि वो और उनका परिवार कांग्रेस से 1947 से जुड़ा हुआ है, लेकिन अगर नरेंद्र मोदी उन्हें बुलाएंगे तो वो जरूर जाएंगे और विकास की मांग करेंगे।

मेहताब हुसैन ने कहा कि जनता से मोदी को विकास की उम्मीद से समर्थन दिया है। मोदी ने चुनाव में जिस विकास की बात की वह विकास करके दिखाएं। मोदी मुसलमानों के लिए क्या करें, इस सवाल पर मेहताब हुसैन ने कहा कि मुसलमानों को भी मोदी से कोई डर नहीं है। हमारे मोदी जी को चाहिए जिस विकास के मकसद से शपथ ले रहे हैं वह विकास करके दिखाएं। मेहताब हुसैन से बातचीत की संवाददाता मनोज राजन त्रिपाठी 

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback