योग गुरु बाबा रामदेव जी ने कहा है कि देश चलाने लिए नीति, नियति व नेतृत्व तीनों की पवित्रता आवश्यक है। मौजूदा समय में देश चलाने वालों की नीयत ठीक नहीं है। बुधवार को पुखरायां में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा आयोजित 'योग दीक्षा एवं राष्ट्रनिर्माण सभा' में उन्होंने भ्रष्ट व जन विरोधी कार्य करने वालों को सत्ता से दूर करने का आह्वान किया।
बाबा रामदेव जी ने कहा कि देश में माफियाओं का राज चल रहा है, एक हजार लाख करोड़ रुपयों से भी अधिक के घोटाले किये गये हैं। सब मिलकर देश को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि देश में राजनैतिक अराजकता आ गई है, ऐसे हालात को बदलने के लिए युवाओं को संकल्पित होकर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि देश की नीतियां ठीक न होने से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और फसल उत्पादन मात्र 30 प्रतिशत रह गया है। देश के लोग समस्याओं और महंगाई से जूझ रहे हैं। परिवर्तन के इस दौर में सभी को मिलकर फायदा उठाना होगा।
कार्यक्रम के दौरान योग गुरु ने लोगों को कपालभांती, भ्रामरी, प्राणायाम तथा योगासन भी सिखाए। हमीरपुर की भाजपा विधायक निरंजन ज्योति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक यशवंत सिंह यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष मदन पांडेय, राहुल अग्निहोत्री, मुरारी लाल गोयल, अर्पण अग्निहोत्री, सुरेश सचान, पूर्व मंत्री भगवती प्रसाद सागर, हनुमान शरण शर्मा, अतुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। -------------- पुरुषार्थ के दम पर मोदी शिखर पर भोगनीपुर: कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में बाबा रामदेव जी ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी सोच ही देशहित में है। केंद्र की सरकार की गलत नीतियों व भ्रष्टाचार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को शिखर से शिफर पर पहुंचा दिया। जबकि नरेंद्र मोदी अपने पुरुषार्थ के दम पर शिखर पर पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात परिवर्तन का है, इसमें मोदी ही राजनीतिक विकल्प है।

No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback