इतिहास गवाह है कि सत्ता एवं राजनीति में श्रेय किसी को दिया नहीं जाता अपितु दुसरो के पुरषार्थ का श्रेय लूटने की होड़ लगी होती है।
माँ भारती के गौरव के लिए सत्ता परिवर्तन व साहसी नेतृत्व का चयन आवश्यक था उस निमित पिछले ९ महीने से अनवरत कार्य करने वाले उस संत सिपाही को उसके अदम्य साहस एवं कठोर संकल्प के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले वर्तमान के चाणक्य को मेरा प्रणाम। 23 मार्च से अब तक 100 से अधिक शिकायते व लगभग 100 FIR होने के बाद भी अविचल निर्बाध गतिमान महान योद्धा के अमिट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मुर्दो मे भी प्राण भर देने वाले, असहाय-निराश व्यक्ति मे शक्ति एवं उत्साह का संचार करने वाले परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के जन आंदोलन एवं जन जागरण अभियान से जबरजस्त घबरा। आलम ये हो गया कि इस लोकसभा चुनाव २०१४ में कांग्रेस सहित UPA के कई प्रतक्ष्य एवं परोक्ष घटक दलों ने आदरणीय मोदी जी के बाद सबसे से अधिक किसी एक व्यक्ति की शिकायत की तो वह नाम परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का था। मोदी जी के इस महा अभियान में कांग्रेस, बसपा , आप , तृणमूल , जेडीएस , सहित ज़हर भुजे तीरो को उन्होंने अपनी छाती पर झेला परन्तु ऊफ भी नहीं कही.
सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन एवं परम वैभवशाली स्वदेशी राष्ट्र के लिए प्राण पण से सेवा करने वाले सभी भारत स्वाभिमान, पतंजलि महिला समिति, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान पंचायत के करोड़ो कार्यकर्ताओं के पुरषार्थ , तप एवं राष्ट्र प्रेम को हमारा शत शत नमन-अभिनन्दन
माँ भारती के गौरव के लिए सत्ता परिवर्तन व साहसी नेतृत्व का चयन आवश्यक था उस निमित पिछले ९ महीने से अनवरत कार्य करने वाले उस संत सिपाही को उसके अदम्य साहस एवं कठोर संकल्प के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले वर्तमान के चाणक्य को मेरा प्रणाम। 23 मार्च से अब तक 100 से अधिक शिकायते व लगभग 100 FIR होने के बाद भी अविचल निर्बाध गतिमान महान योद्धा के अमिट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मुर्दो मे भी प्राण भर देने वाले, असहाय-निराश व्यक्ति मे शक्ति एवं उत्साह का संचार करने वाले परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के जन आंदोलन एवं जन जागरण अभियान से जबरजस्त घबरा। आलम ये हो गया कि इस लोकसभा चुनाव २०१४ में कांग्रेस सहित UPA के कई प्रतक्ष्य एवं परोक्ष घटक दलों ने आदरणीय मोदी जी के बाद सबसे से अधिक किसी एक व्यक्ति की शिकायत की तो वह नाम परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का था। मोदी जी के इस महा अभियान में कांग्रेस, बसपा , आप , तृणमूल , जेडीएस , सहित ज़हर भुजे तीरो को उन्होंने अपनी छाती पर झेला परन्तु ऊफ भी नहीं कही.
सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन एवं परम वैभवशाली स्वदेशी राष्ट्र के लिए प्राण पण से सेवा करने वाले सभी भारत स्वाभिमान, पतंजलि महिला समिति, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान पंचायत के करोड़ो कार्यकर्ताओं के पुरषार्थ , तप एवं राष्ट्र प्रेम को हमारा शत शत नमन-अभिनन्दन
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback