बॉलीवुड की मां और बेटी की कहानियों में सिनेमा लवर्स को हमेशा से रुचि रही है। बॉलीवुड की कई जानी-मानी मां-बेटी की जोड़ी ने भले ही स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया हो लेकिन फैशन फोटोग्राफर्स उनके टाइमलेस मोमेंट्स को कैमरे में कैद कर ही लेते हैं। कुछ बेटियों ने मांओं की तरह ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा तो किसी ने अपनी दूसरी राह चुनी लेकिन उनके बीच प्यार, अपनापन और वह जुड़ाव कामय रहा। मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड की टॉप 10 फैशनेबल मां-बेटी की जोड़ियों के बारे में...
नीतू सिंह-रिद्धिमा कपूर
नीतू सिंह 70 के दशक की लीडिंग एक्ट्रेस रही हैं लेकिन उनकी बेटी कैमरे से शर्माने वाली रहीं। उनकी बेटी रिद्धिमा ने परिवार की परंपरा को न अपनाते हुए फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रखा। यह मां-बेटी की जोड़ी सार्वजनिक तौर पर भले ही कम दिखती हो लेकिन वे ज्वेलरी एड के कई फोटो शूट में साथ नजर आईं।
करिश्मा कपूर- बबीता
जब करिश्मा कपूर पहले बार लाइमलाइट में आईं थीं तो हर कोई उन्हें उनकी मां बबीता का प्रतिबिम्ब कहता था। यह उन कुछ जोड़ियों में से एक है जिसमें मां की तुलना में बेटी को इंडस्ट्री में ज्यादा सफलता मिलीं है। बबीता की छोटी बेटी करीना भी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है। दोनों ही बेटियों ने अपनी मां से खूबसूरती आत्मसात की है।
ईशा देओल-हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल हेमा की तरह भले ही उनकी बेटी ईशा बॉलीवुड में सफल कॅरियर नहीं बना पाईं लेकिन उन्होंने अपनी मां से डांसिंग स्किल्स जरूर हासिल कर ली। हेमा की दोनों बेटियां ईशा और आहना बेहतरीन क्लासिक डांसर्स हैं। हेमा और ईशा साथ में ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन नजर आते हैं। इन दिनों वे वॉटर प्यूरिफायर के विज्ञापन में साथ दिखते हैं।
काजोल -तनुजा
बॉलीवुड में सफल मां-बेटी की जोड़ी रही है तो वह तनुजा और काजोल की ही है। दोनों ने ही अपने कॅरियर में अच्छे मुकाम हासिल किए। जहां तनुजा 60 वे 70 के दशक की लीडिंग एक्ट्रेस रहीं वहीं बेटी काजोल भी पीछे नहीं रहीं।
सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर
जब शर्मिला टैगोर ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब वह अपने साथ वेस्टर्न कल्चर भी लाई थी। हालांकि उनके पहले की एक्ट्रेस भी वेस्टर्न आउटफिट्स में दिखने लगी थी लेकिन उन्हें भारतीय सिनेमा में स्वीमसूट और बिकनी आउटफिट लाने का श्रेय जाता है। उनकी बेटी सोहा ने कुछ बॉलीवुड फिल्में की है लेकिन वह मां की तरह सफल नहीं हो पाई। उनकी शक्ल अपनी मां से काफी मिलती है।
टि्वंकल खन्ना-डिंपल कपाड़िया
इस मां-बेटी की जोड़ी ने बॉलीवुड में धमाके के साथ एंट्री की थीं। डिंपल की फिल्म 'बॉबी" ने अमिट छाप छोड़ी तो टि्वंकल की डेब्यू फिल्म 'बरसात" भी सफल रही। डिंपल ने देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्न्ा से शादी की थी तो टि्वंकल ने आज के सुपरस्टार अक्षय कुमार से ब्याह रचाया।
जया बच्चन-श्वेता नंदा
जया बच्चन ने अपने समय में कई यादगार फिल्में दी। हालांकि अपने कॅरियर के शीर्ष पर उन्होंने परिवार के लिए इंडस्ट्री को छोड़ दिया। उनकी बेटी श्वेता नंदा ने बॉलीवुड नहीं चुना लेकिन वह इंडस्ट्री के कई आयोजनों में बच्चन परिवार के साथ नजर आती हैं। करण जौहर के शो में इस जोड़ी को आमंत्रित किया गया था।
सोनाक्षी-पूनम सिंहा
सोनाक्षी को यह खूबसूरती का वरदान अपनी मां पूनम से ही मिला है। सोनाक्षी अपने चमकते कॅरियर का जश्न मना रही हैं और मां उनका सबसे बड़ा सपोर्ट है। दोनों ने एक एड शूट में स्क्रीन शेयर की है।
कोंकणा सेन- अपर्णा सेन
कोंकणा सोचती हैं कि जहां तक अभिनय की बात हो तो वे मां अपर्णा सेन के जैसी नहीं दिख सकतीं। अपर्णा को तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। कोंकणा ने भी कई अवॉर्ड्स हासिल किए हैं । अपनी सफलता के पीछे वह मां के मार्गदर्शन का हाथ मानती है। उन्होंने 'मि. एंड मिसेज अय्यर" में साथ काम किया था।
मुनमुन सेन-रिया और राइमा सेन
एक्ट्रेस सुचित्रा सेन की बेटी मुनमुन सेन के खून में ही अभिनय था। मुनमुन अपनी मां की तुलना में काफी सेंसुअल और ग्लैमरस रहीं और यहीं एलिमेंट उनकी बेटियों राइमा और रिया सेन में आया। दोनों ही बेटियों का फैशन को लेकर गजब टेस्ट है और साफ है कि यह उनकी मां से ही उन्हें मिला है।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback