चुनाव अपनी जगह पर थे और नेताओं के आग उगलते भाषण अपनी जगह पर लेकिन सभी ने डालना चाहा अपनी बात का असर। ऐसे में देश और दुनिया के बुद्धिजीवियों ने जहां इस महापर्व पर अपनी कलम विविध पत्र-पत्रिकाओं में चलाई, तो कवियों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से इन चुनावों पर काफी कुछ कहा तो व्यंग्यकार भी कहां पीछे रहने वाले थे और कहां पीछे रहने वाले हैं। ऐसे में भैय्या इसी कला जगत के एक और अंग कार्टून क्रिएट करने वालों को भी हम नहीं भूल सकते और इन चुनावों में उन्होंने भी अपनी बात कहने के लिए अपने रंगों का मजेदार इस्तेमाल किया। मजे की बात ये है कि जिनसे ये सब ना हुआ उन्होंने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर्स की मदद से तस्वीरों के साथ क्रिएटिव छेड़छाड़ करके अपनी बात कही....
इसी सोशल साइट्स की दुनिया में शेयर हुई तस्वीरों और कार्टून्स को हमने आपके लिए कलेक्ट किया है, तो देखें कि किन-किन चीजों ने किया अपनी तरफ हमारा ध्यान आकर्षित इन चुनावों में...


No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback