Wednesday, 21 May 2014

Excellent move by modi to invite pakistan prime minister

सोमवार को देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे नरेंद्र मोदी को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सुर बदलने लगे हैं। संसदीय चुनाव के दौरान राज्य में जमकर मोदी का विरोध करने वाले उमर ने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बुलाने के मोदी के फैसले की खुलकर सराहना की है।
बुधवार को सोशल साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सार्क देशों के नेताओं, विशेषतौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने का मोदी का फैसला शानदार है। वह उम्मीद करते हैं कि यह बातचीत शुरू करने की दिशा में अच्छी पहल होगी।
उमर ने यह भी कहा है कि वह यह सोचने के लिए मजबूर हैं कि अगर ऐसा कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी ने किया होता तो भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करती?

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback