
जानकारी के अनुसार सतना निवासी 24 वर्षीय युवती निकिता असनानी कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अचानक ही पुलिस को युवती के जबलपुर में होने की सूचना मिली। पतासाजी पर जानकारी लगी कि वह गोरखपुर में अपनी सहेली के साथ किराए के मकान में रह रही है।
पुलिस दोनों को थाने ले आई और युवती के परिजनों को सूचना दी। निकिता के परिजन थाने पहुंचे जहां पता चला कि उसने अपनी सहेली से शादी कर ली है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती है।
युवती के गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर देखकर परिजन भी हैरान रह गए। उन्होंने अपनी बेटी को घर ले जाने के लाख प्रयास किए, लेकिन वह सबकुछ छोड़कर अपनी सहेली रजनी राज नागर के साथ ही घर बसाना चाहती है।
युवती के जिद के आगे पुलिस भी लाचार नजर आई। इस दौरान निकिता ने कहा कि वह बालिग और अपना अच्छा बुरा समझ सकती है और रजनी के साथ ही घर बसाएगी।
गुरूवार को भी मामला गर्माया रहा, लेकिन युवती घर जाने के लिए तैयार नहीं थी। सूत्रों के अनुसार रजनी राज नागर के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। वह पहले भी कई युवतियों के अपने जाल में फसा चुकी है। -
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback