लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज 3 राज्यों की 41 सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही 5 सप्ताह तक चली चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गयी। आज पश्चिम बंगाल में ङ्क्षहसा के बीच 80 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 56 तथा बिहार में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में 66.38 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर देश में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 1984-85 में हुए लोकसभा चुनाव के नाम था, जब 64.01 फीसदी वोटिंग हुई थी। अब लोकसभा की 543 सीटों के लिए 16 मई को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। पांच सप्ताह तक चली मतदान प्रक्रिया में करीब 50 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 34026 करोड़ रुपए खर्च हुए।
चुनाव उपायुक्त विनोद जुत्शी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश की 18 लोकसभा सीटों के लिए 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ। यूपी की वीआईपी वाराणसी लोकसभा सीट पर 55.34 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बिहार की छह सीटों के लिए 54 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल की 17 सीटों के लिए 79 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback