Friday, 23 May 2014

Movie review Heropanti

साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती आज देशभर के सिनेमाघरों में लग गई है। फिल्म के टाइटल से प्रतीत होता है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती जैसी ऎक्टिंग की है। शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म से टाइगर और कृति ने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया है। इस फिल्म का संगीत ऎसा है कि हर युवा के सिर चढकर बोल रहा है। टाइगर और कृति ने इस फिल्म में कई लिप लॉक सीन दिए है। इस फिल्म में एक्शन और रोमांस के साथ स्टंट भी आपको देखने को मिलेगा। फिल्म के लिए टाइगर ने एक सुगठित शरीर पाने और स्टंट सीखने के लिए दो साल तक जी-तोड मेहनत की है।

कहानी : चौधरी (प्रकाश राज) जिसकी दो बेटियां रेनू (संदीपा धर) और डिम्पी (कृति सेनन) है जिन्हें वो बेहद प्यार करता है। बबलू (टाइगर श्रॉफ) डिम्पी से बहुत प्यार करता है और वो भी बबलू से प्यार करती है। उनका नेचर, लाइफ स्टाइल और विचार एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए है लेकिन इसके बीच में बाधा है जाति, सामाजिक बंधन आदि। अपने प्यार को पाने के लिए बबलू और डिम्पी को सारे जमाने से लडना पडता है। फिल्म में बताया गया है कि इन जाति, सामाजिक बंधनों को तोडकर दोनों का प्यार किस तरह परवान पर चढता है। यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर में जाकर "हीरोपंती" देखनी होगी।
निर्देशन : शब्बीर खान ने फिल्म को बेहतर तरीके से पेश किया है। नए सितारों की एक्टिंग देखने के लिए फिल्म देखी जा सकती है। हीरोपंती बहुत ही फ्रेश, बेहतर और मजेदार फिल्म है। लोगों को जरूर ही फिल्म पसंद आएगी।
एक्टिंग : टाइगर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को काफी प्रभावित किया है। हालांकि अपने पिता के मुकाबले में वो 19 ही रहे। डांसिंग और एक्शन में तो वो अव्वल हैं लेकिन जब बात आती है अभिनय की तो उन्हें कॉफी मेहनत करनी पड रही थी। वहीं कृति सेनन परदे पर काफी खूबसूरत दिखी हैं। उनका किरदार भी काफी जानदार है।
संगीत : इस फिल्म में साजिद वाजिद ने संगीत दिया है। कई गाने कॉफी बेहतरीन हैं और चार्टबस्टर्स में भी काफी हिट हो रहे हैं। रब्बा, व्हिसल बजा, तबाह और रात भर आदि तो लोगों की जुंबां पर भी चढ चुके हैं। फिल्म में हीरो फिल्म की एक ट्यून भी यूज की गयी है जो कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज की थी।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback