Friday, 30 May 2014

Suresh Raina Dating Actress Shruti Hassan?


टीम इण्डिया के ऑलराउण्डर खिल़ाडी सुरेश रैना अपनी निजी जिंदगी में भी ऑलराउण्डर भुमिका निभाते दिख रहे है। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ और है। मशहुर अभिनेता कमल हासन की ब़डी बेटी श्रुति हासन आईपीएल-7 में रैना की टीम के लिए चीयर करते हुए देखी गई थी। कपल से जु़डे सूत्र के मुताबिक रैना श्रुति को अपने लिए लकी मानते हैं। इस साल श्रुति �Rकेट ग्राउंड से दूर रही। फिलहाल रैना बहुत अच्छा खेल रहे हैं, इसलिए अंधविश्वास निश्चित रूप से खत्म हो गया है। 

सूत्र के मुताबिक रैना और श्रूति व्यस्त कार्यRम के बीच भी मिलने के लिए वक्त निकाल लेते हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं। रैना से मुलाकात से पहले श्रुति का रंग दे बसंती फिल्म में काम कर चुके सिद्धार्थ से अफेयर था। अक्टूबर 2011 में दोनों का ब्रेक अप हो गया। सिद्धार्थ और श्रुति लिव इन रिलेशनशिप में थे। सिद्धार्थ से ब्रेक अप के एक साल बाद एक कॉमन फ्रेंड ने श्रुति की रैना से मुलाकात करवाई। 

यह मुलाकात पिछले साल एक पार्टी के दौरान हुई थी। श्रुति से पहले रैना का पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा से अफेयर था। हालांकि पूर्णा ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं कबूला। पर कहते है ना कि वक्त के साथ सबकुछ बदल जाता है। शायद रैना ने भी वक्त के साथ अपनी गर्लफ्रेंड बदल ली है। 

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback