Sunday, 1 June 2014

20 thousand recruitment in Exide life insurance


जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी एक्साइड लाइफ इश्योरेंस ने पूरे देश में कारोबार विस्तार करने की योजना बनाते हुए चालू वित्त वर्ष में 20 हजार बीमा सलाहकार (एजेंट) नियुक्त करने की घोषणा की है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्षितिज जैन ने यहां कहा है कि अभी उनकी कंपनी के 35 हजार एजेंट हैं और चालू वित्त वर्ष में 20 हजार नए एजेंटो की भर्ती की योजना बनाई गई है। 

उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत में उनकी कंपनी पांच प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में शामिल हो चुकी है, लेकिन देश के शेष हिस्सों में उसकी पहुंच कमजोर है। अब कंपनी का नाम बदलने के साथ ही पूरे देश में कारोबार विस्तार की योजना बनाई गई है। 

कंपनी आईएनजी वैश्य बैंक के माध्यम से अपने उत्पाद बेचती रहेगी, लेकिन एजेंटो के माध्यम से कारोबार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी को लेकर पूरे देश में एजेंटो की भर्ती की जाएगी। 

आईएनजी वैश्य लाइफ इंश्योरेंस नाम की पूर्ववर्ती कंपनी काहाल ही में नाम बदलकर एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस किया गया है। 

जैन ने नाम बदलने का उल्लेख करते हुए कहा कि एक्साइड इंडस्ट्रीज बैटरी क्षेत्र की एक सौ वर्ष पुरानी कंपनी है और इस पर लोगों को भरोसा है। इसी को ध्यान में रखकर इसका नाम बदला गया है। 

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback