Sunday, 15 June 2014

भारतीय नागरिक इराक न जाएं, जो हैं वो वहां से लौट आएं: सरकार

इराक में हिंसा बढ़ने के बीच भारत ने अपने नागरिकों को इस देश की यात्रा नहीं करने की आज चेतावनी दी और वहां रह रहे अपने नागरिकों को मदद मुहैया करने के लिए चौबीसों घंटे सेवा देने वाली एक हेल्पलाइन शुरू की है। सरकार ने इराक में रह रहे भारतीयों से वहां की खतरनाक सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर देश (इराक) छोड़ने पर विचार करने को कहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है, इराक में सुरक्षा के खतरनाक हालात के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को इराक की यात्रा करने से बचने की हिदायत दी गई है। बगदाद स्थित भारतीय दूतावास ने 24 घंटे सेवा देने वाला एक हेल्पलाइन शुरू किया है। सूचना पाने या सहायता के लिए इस पर संपर्क किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इराक में रह रहे भारतीय नागरिक वाणिज्यिक कारणों को लेकर वहां से रवाना होने पर विचार कर सकते हैं बशर्ते कि ऐसा करना सुरक्षित हो। 

मंत्रालय ने इराक के हिंसा प्रभावित इलाकों में रह रहे भारतीयों से अपने अपने घरों के अंदर रहने और बगदाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि ऐसे नागरिक जिनके पास यात्रा दस्तावेज नहीं हैं या उन्हें दूतावास से किसी अन्य सेवाओं की जरूरत है, उन्हें बगदाद स्थित भारतीय दूतावास से सहायता मांगने की सलाह दी जाती है। विदेश मंत्रालय ने किसी तरह की सहायता की जरूरत महसूस करने वाले लोगों के लिए ये फोन नंबर दिए हैं- +964 770 444 4899, +964 770 484 3247 और ई-मेल है amb.baghdad@mea.gov.in 

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback