दिल्लीः भारत 2015 में होने वाले विश्व कप से पहले इस साल चार दिसंबर से लेकर एक फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया के साथ मेलबर्न में वनडे और टेस्ट श्रृंखला खेलेगा. इस त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने को सहमत हो गया है.
इस श्रृंखला में तीसरी टीम इंगलैंड है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने विश्वकप से पहले इस श्रृंखला के लिए अपनी सहमति देते हुए इसके कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच चार दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा.
श्रृंखला के अन्य मैच एडिलेड (12 से 16 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में खेले जाएंगे. कुछ दिन के विराम के बाद, 16 जनवरी से तीनों देशों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला शुरू होगी जिसका फाइनल मुकाबला पर्थ में एक फरवरी को खेला जाएगा.
गौरतलब है कि 2015 के क्रिकेट विश्वकप की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त मेजबानी कर रहें हैं.विश्वकप 14 फरवरी से खेला जाना है जो 29 मार्च तक चलेगा.
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback