Saturday, 7 June 2014

कॉमेडी के सेट पर "हमशकल्स" सितारों ने की जमकर मस्ती


मुंबई। आगामी फिल्म "हमशकल्स" को लेकर सुर्खियों बटोर रहे अभिनेता सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। प्रमोशन के सिलसिले में तीनों अभिनेता कपिल के शो "कॉमेडी नाइट्स" के सेट पर पहुंचे। इस दौरान डायरेक्टर साजिद खान व फिल्म की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता व तमन्ना भाटिया भी साथ दिखाई दिए।
शो में "हमशकल्सश" के सितारों ने शो की टीम के साथ जमकर मस्ती की। सैफ और रितेश ने अपने वाइफ की फोटो भी दिखाई। रितश व सैफ का यह अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया। दोनों एक्टर ने पलक के साथ डांस भी किया। वहीं तमन्ना ने कपिल शर्मा का कुछ डांस स्टेप्स करके दिखाए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में फिल्म का गाना रिलीज किया गया। गाने के बोल है " खोल दे दिल की खिड़की...। इसमें यह तीनों एक्टर कलरफुल स्कर्ट पहने हुए है। हेयर स्टाइल बिल्कुल गर्ल्स की तरह करवा हुए है। तीनों अभिनेता बेहद फनी अंदाज में नजर आ रहे है।
साजिद खान निर्देशित फिल्म "हमशक्ल्स" में सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर ने ट्रिपल रोल अदा किए है। फिल्म में ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया भी है। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback