Tuesday, 15 July 2014

मोदी सरकार करेगी 1 करोड़ नौकरियों की बारिश!


नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जहां बजट 2014 में सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की है वहीं फ्रेशर्र के लिए नई नौकरियों में बंपर इजाफा हो सकता है। रिक्रूटमेंट इंडस्ट्री की मानें तो  मोदी सरकार के बजट की मदद से अगले 3-4 सालों में 50 लाख से 1 करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।
 
उनका कहना है कि ज्यादातर नौकरियां निचले स्तर यानि की फ्रेशर्र के लिए होंगी। उन्होंने कहा कि बीमा सैक्टर में एफडीआई की सीमा बढ़ती है तो इंट्री लेवल नौकरियां खूब बढ़ सकती है। इसके साथ ही रिक्रूटमेंट एसपट्र्स ने यह भी कहा कि जैसे कि मोदी सरकार के बजट में कहा गया है कि अगले 3-4 सालों में जीडीपी 7-8 फीसदी पर आ सकता है उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो 50 लाख से 1 करोड़ नौकरियों की  रिक्रूटमेंट आसानी से निकल सकती है।  
 
बजट में नए IIT और IIM के लिए 500 करोड़ रुपये के प्रावधान से हाई स्किल्ड एंप्लॉयी की कमी भी दूर हो सकेगी। साथ ही स्क्लिड डिवेलपमेंट पर भी बजट में जोर दिया गया है, जिसकी वजह से ट्रेंड लेबर की कमी भी दूर हो सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback