भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग और ब्रिटिश कोर्ट के अध्यक्ष जार्ज आब्सबर्न ने घोषणा की है कि अगले साल की शुरुआत में लंदन के पार्लियामेंट स्क्वॉयर में महात्मा गाध्ाी की प्रतिमा लगाई जाएगी।
भारत दौरे के दूसरे दिन गांधी मेमोरियल में विदेश मंत्री हेग ने कहा कि गांधी का साम्प्रदायिक शांति का दृष्टिकोण और विभाजन के खिलाफ उनका प्रतिरोध आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उनके जीवनकाल में।
उनके साथ दौरे पर आए ब्रिटिश कोर्ट के अध्यक्ष जार्ज आब्सबर्न ने कहा कि अब समय आ गया है जब लंदन के पार्लियामेंट स्क्वॉयर पर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपिता की प्रतिमा को स्थान दिया जाए। गांधी की प्रतिमा को नेल्सन मंडेला और अब्राहम लिंकन के बीच जगह दी जाएगी। यहां पर दुनिया के दस बड़े नेताओं की प्रतिमाएं पहले से स्थापित हैं।
2015 की शुरुआत में प्रतिमा स्थापित करने के बाद इसी साल गर्मियों में गांधी के अफ्रीका से लौटने के सौ साल पूरे होने पर उत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद 2018 में गांधी की मृत्यु के 70 साल पूरे होने पर और 2019 में उनके जन्म के 150 साल पूरे होने के अवसर पर विशेष कार्यक्रम कराए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback