Saturday, 5 July 2014

शादी नहीं कराई तो मां-बाप को कोर्ट घसीटा


सऊदी अरब की 23 महिलाओं ने पिछले साल अपने माता-पिता पर इसलिए मुकदमा कर दिया, क्योंकि उन्होंने उनकी शादी नहीं कराई. नेशनल सोसायटी फॉर ह्यूमन राइट्स (एनएसएचआर) ने यह जानकारी दी.
इन मामलों को अरबी में 'अदहल' कहा जाता है.
एनएसएचआर की सदस्य और सामाजिक अधिकार कार्यकर्ता सुहेला जेन अल-अबिदीन हम्माद ने सरकार से अपील की है कि वह 'अदहल' से महिलाओं के बचाव के लिए एक कानून बनाए. उन्होंने कहा, 'एक ऐसा कानून बनाना जरूरी है, जिसमें एक निश्चित उम्र होने पर लड़कियां खुद शादी कर सकें. इसके लिए मां-बाप की अनुमति की कोई जरूरत न हो'.उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने माता-पिता के दया की पात्र बन गई हैं.

एनएसएचआर ने हाल ही में ऐसे कई मामलों को निपटाया, जिसमें लड़कियों के माता-पिता ने उनकी शादी करवाने से इंकार कर दिया. क्योंकि उन्होंने या तो लड़के को नापसंद कर दिया या फिर वह अपनी बेटियों की तनख्वाह पर ही जीना चाहते थे.हम्माद ने कहा, 'अदहल' के कारण लड़कियां अवसाद, आत्महत्या की प्रवृत्ति और नशीली दवाओं की लत समेत कई मानसिक समस्याओं की शिकार हो जाती हैं.

ऐसे मामले सबसे ज्यादा रियाद में सामने आए हैं. यहां 11, मदीना में 4, दम्माम में 2 मक्का में 2, जेद्दाह में 2 और जजान में ऐसे 2 मामले सामने आए हैं.



No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback