दिलकश अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 'एफएचएच' पत्रिका द्वारा कराए गए एक सर्वे में दुनिया की सबसे आकर्षक महिला चुना गया।
दीपिका एफएचएम पत्रिका के नए संस्करण में नजर आएंगी। उन्होंने बुधवार को पत्रिका के उस संस्करण को लांच किया, जिस पर उनकी छवि है। पत्रिका में दीपिका के अलावा 100 अन्य आकर्षक युवतियों को सूचीबद्ध किया गया है।
हालांकि, दीपिका का मानना है कि इस सर्वे का उनकी शारीरिक बनावट से कुछ लेना-देना नहीं है और वह इस मुकाम पर सिर्फ अपने काम की वजह से पहुंची हैं।
28 वर्षीया दीपिका ने कहा, ''मेरे ख्याल से यह मेरे उस काम का नतीजा है, जिसे मैंने किया। मुझे नहीं लगता कि इसका मेरी शारीरिक बनावट से कुछ लेना-देना है। मेरा यह भी मानना है कि आप जो फिल्में करते हैं, वह उन उत्पाद के विज्ञापनों का नतीजा होती हैं, जो आप करते हैं।''
दीपिका आखिरी बार तमिल फिल्म 'कोचदैयां' में नजर आई थीं।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback