भारत ने लॉर्ड्स में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 95 रनों से हरा दिया। भारत ने 28 साल बाद लॉर्ड्स में जीत हासिल की है। जीत का श्रेय जाता है इशांत शर्मा को जिन्होंने आज 5 विकेट हासिल किए। भारत को तीन साल बाद 14 टेस्ट के बाद विदेश में पहली जीत हासिल हुई है। भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से आगे हो गया है।
इशांत शर्मा ने भोजनकाल से ठीक पहले लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन चौथी पारी में 319 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड को इशांत ने जबरदस्त झटके दिए। इशांत ने पहले 173 रन के कुल स्कोर पर मोइन अली (39) को फिर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद इशांत ने विकेटकीपर मैट प्रायर और बेन स्टोक्स को भी निपटा दिय़ा। इशांत यही नहीं रुके उन्होंने जोए रूट को भी आउट कर दिया। नौवां विकेट भी इशांत ने अपने नाम किया। ब्रॉड ने 8 रन बनाए। इशांत ने सभी बल्लेबाजों को शॉर्ट गेंदों पर पवेलियन भेजा। आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा जिन्हें जडेजा ने रन आउट कर दिया।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback