अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के ठीक छह महीने 18 दिन बाद विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे।
सचिन एमसीसी एकादश की तरफ से शेन वार्न की कप्तानी वाली विश्व एकादश के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान के दो सौ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले मैच में हिस्सा लेंगे।
एमसीसी के कप्तान सचिन ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बेहद खुशमिजाज अंदाज में कहा, ‘संन्यास के बाद मैंने परिवार के साथ अच्छे समय बिताए हैं। इस मैच के लिए मैंने 10 दिन पहले अभ्यास शुरू किया। फिर से अभ्यास शुरू कर खुश हूं और मैंने कुछ गेंदों पर अच्छे शॉट भी लगाए। हालांकि मैं अभी गेंद को बैट के बीचोंबीच लेने की कोशिश कर रहा हूं।’
सचिन की टीम में राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा और ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जबकि वार्न की टीम में एडम गिलक्रिस्ट, मुथैया मुरलीधरन और शाहिद आफरीदी जैसे महारथियों की मौजूदगी से मैच के रोमांचक होने की पूरी संभावना है।
टीमें इस प्रकार हैं: एमसीसी : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), राहुल द्रविड़, आरोन फिंच, सईद अजमल, उमर गुल, क्रिस रीड, ब्रायन लारा, डेनियल वेटोरी, ब्रेट ली, शिवनारायण चंद्रपाल और शान टेट।
शेष विश्व एकादश : शेन वार्न (कप्तान), केविन पीटरसन, शाहिद आफरीदी, टीनो बेस्ट, मुथैया मुरलीधरन, पीटर सिडल, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, तमीम इकबाल, एडम गिलक्रिस्ट और पॉल कोलिंगवुड।

No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback