Thursday, 15 May 2014

2014 के चुनावी ट्वीट में मोदी की चर्चा सबसे ज्यादा

नई दिल्ली : 16वीं लोकसभा के चुनाव के परिणाम भले ही अभी एक दिन दूर हैं, लेकिन ट्विटर पर मोदी स्पष्ट विजेता के रूप में उभर चुके हैं और उनके बारे में 1 करोड़ 11 लाख ट्वीट किए गए हैं, जो इस माइक्रो ब्लागिंग साइट पर चुनाव से जुड़ी तमाम गतिविधियों का 20 प्रतिशत है।

अमेरिकी कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 5 करोड़ 60 लाख ट्वीट किए गए। इनमें 2014 के लोकसभा चुनाव से जुड़े 1 करोड़ 11 लाख ट्वीट में नरेन्द्र मोदी का जिक्र आया, जो कुल ट्वीट का 20 प्रतिशत है।

आम आदमी पार्टी 82 लाख अथवा 15 प्रतिशत ट्वीट में चर्चा में रही। इसके बाद भाजपा 60 लाख ट्वीट के साथ 11 प्रतिशत की भागीदारी हासिल करने में कामयाब रही। आप के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम जहां 50 लाख ट्वीट में नजर आया, वहीं कांग्रेस का जिक्र 27 लाख और राहुल गांधी का जिक्र 13 लाख ट्वीट में आया। हालांकि वह ट्वीट पर दस सबसे चर्चित नामों में रहे। (एजेंसी)

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback