Thursday, 15 May 2014

Narendra modi's PM hoarding in meerut

पीएम बनने से पहले ही बधाई के होर्डिंग लगे


एग्जिट पोल से उत्साहित भाजपाई उतावले भी हुए जा रहे हैं। मतगणना से पहले ही मेरठ शहर में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की बधाई वाले होर्डिंग लग गए हैं।

गढ़ रोड, हापुड़ रोड, विश्वविद्यालय मार्ग, बागपत तिराहा, बेगमपुल रोड समेत कई जगह ये होर्डिंग लगे हैं।

इन पर मोदी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और होर्डिंग लगवाने वाले बिजेंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू बिल्डर के फोटो छपे हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback