मोदी सरकार के सत्ता में आने से नौकरी बाजार में भी बहार आने की उम्मीद बढ़ गई है। स्थिर सरकार की बदौलत निवेशकों की मनोदशा में सकारात्मक सुधार देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि जो कंपनियां अब तक अपनी विस्तार योजनाओं को रोक कर रखे हुई थी, वह इन्हें अमलीजामा पहनाने में जुट गई हैं। मानव संसाधन और सलाहकार फर्मों के मुताबिक आने वाले सालों में करीब दो करोड़ तक नई नौकरियों के अवसर पैदा हो सकते हैं।
सलाहकार फर्म यूनिसन इंटरनेशनल ने अनुमान लगाया है अगले कुछ सालों में दो करोड़ लोगों को रोजगार के नए मौके मिल सकते हैं। वहीं, करियरबिल्डर का कहना है कि अगले 12-24 महीनों के दौरान 20 लाख नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। मानव संसाधन सलाहकार फर्म रैंडस्टैड इंडिया का कहना है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी देसी-विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने कारोबार को आक्रामक तरीके से बढ़ाने की योजना बनाई है।
इससे भर्तियों में 30 फीसद तक इजाफा हो सकता है। अगले दो-तीन साल में सिर्फ इस क्षेत्र में 50 हजार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। वैसे, नई सरकार में मैन्यूफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ने की उम्मीद है। देश में सालाना 1.25 करोड़ नौकरी पैदा करने की जरूरत है।
यूनिसन इंटरनेशनल के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग (ई-कॉमर्स) बाजार में पिछले कुछ सालों से भर्ती गतिविधियां लगभग ठप रही हैं। मगर हाल के महीनों में जिस तरह से इनका कारोबार बढ़ा है, उससे ये कंपनियां उत्साहित हैं और विस्तार में जुट गई हैं। इस क्षेत्र में अभी विस्तार की काफी संभावना है। इससे यहां डाटा एनालिस्ट और आइटी विशेषज्ञों सहित अन्य कर्मचारियों की भारी मांग होगी। ये ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां परंपरागत रिटेल कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा वेतन की पेशकश कर रही हैं।
अन्य क्षेत्रों में भी बहार
पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने से इन्फ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, ऑटो, आइटी, पर्यटन, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में भी नई नौकरियां पैदा होंगी। दरअसल, मैन्यूफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अगले 10 वर्षों के दौरान 3-4 करोड़ नौकरियां पैदा करने की क्षमता है। इस तरह पांच साल में करीब 1.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की बाधाएं दूर करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback