Sunday, 25 May 2014

Sunny Leone in Punjabi videos




आजकल सनी लियोन हर ओर छाई हुई हैं और अपनी यूएसपी को वे अच्छी तरह जानती हैं. इसलिए वे कोई भी मौका छोड़ नहीं रही हैं. पहले वे साउथ की एक फिल्म में कैमियो में नजर आईं तो अब वे पंजाबी सिंगर गिरीक अमन के म्यूजिक वीडियो में कहर ढा रही हैं. वे देसी अंदाज में हॉट लग रही है. 'साड़ी वाली गर्ल' नाम के इस सॉन्ग का टीजर रिलीज हो गया है.
 Click:Watch video
इसमें सनी लाल साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में जबरदस्त लग रही हैं. इस गाने में सनी गिरिक के साथ दुबई के रेगिस्तान में नजर आ रही हैं.

यह पहला मौका है जब वे पंजाबी म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी. खास यह कि हमेशा हॉट ड्रेसेज की वजह से दर्शकों को आहें भरने के लिए मजबूर करने वाली सनी साड़ी में सुपरहॉट लग रही हैं.

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback