नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रति जिंटा पर भी भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जादू चल गया है. चुनावी मौसम में फिल्मी सितारे भी नेताओं के चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है और बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी मोदी का समर्थन किया है.
बनारस पहुंची प्रीति जिंटा ने कहा कि, ''सात साल पहले मैंने कहा था कि मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए, लोग उन्हें प्यार करते हैं.''
आम आदमी पार्टी के बारे में पूछने पर प्रीति ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी पसंद है लेकिन अभी उन्हें समय की जरूरत है, जरूरी यह है कि वे पहले ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतें.
हाल ही में विवेक ओबेरॉय, मधुर भंडारकर, सलमान खान जैसे कई नेताओं ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में आगे आए थे.
इससे पहले प्रीति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी मोदी की तरीफ की थी.
मीडिया में आईं मोदी के समर्थन की बातों को प्रीति ने इसके बाद यह कहते हुए ट्वीट किया कि वह कभी किसी के लिए प्रचार नहीं करतीं. यह उनकी निजी ट्रिप है.
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback