अहमदाबाद। अमेठी में गांधी परिवार पर जबरदस्त हमले से तिलमिलाई प्रियंका गांधी वाड्रा का भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर 'नीच राजनीति' करने के आरोप पर पलटवार करते हुए मोदी ने फिर हमला बोला है।
मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि मैं निचले वर्ग से आता हूं इसलिए मेरी राजनीति उन लोगों के लिए 'नीच राजनीति' ही होगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ लोगों को निचली जातियों का त्याग और बलिदान नहीं दिखता हो, जिसने देश को इस ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। मोदी ने कहा कि यही 'नीच राजनीति' से पिछले 60 सालों कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से भारत को मुक्त कर भारत मां के कोटि कोटि जन के आंसू पोंछेगी और देश को कुशासन से मुक्त करेगी। उन्होंने कहा कि यही 'नीच राजनीति' भारत को मां को एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थान दिलाने की ताकत रखती है।
गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में अमेठी में रैली के दौरान मोदी ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला था। इस पर प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था कि मोदी ने मेरे शहीद पिता का अपमान किया। वह 'नीच राजनीति' कर रहे हैं। अमेठी की जनता बूथ पर इसका जवाब देगी।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback