Sunday, 25 May 2014

प्लेऑफ के लिए होगी राजस्थान-मुंबई के बीच जंग


मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण का अब तक का सबसे रोचक मुकाबला रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिलेगा जब मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लीग चरण के आखिरी मुकाबले में एकदूसरे के सामने होंगे।

मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच करो या मरो से कम का नहीं होगा, जबकि रॉयल्स बड़े अंतर से हार से बचना चाहेंगे। फिलहाल अंकतालिका में रॉयल्स 13 मैचों के बाद 14 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के इतने ही मैच में 12 अंक हैं।
रविवार का मैच अगर रॉयल्स जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर मुंबई इंडियंस यह मैच बड़े अंतर से जीत जाती है तो 14 अंक बटोरकर वह प्लेऑफ की दावेदार बन जाएगी।

प्लेऑफ में पहुंचने शर्ते :मुंबई इंडियंस यदि पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 के आस-पास का स्कोर खड़ी करती है तो उसे रॉयल्स से यह मैच कम से कम 42 रनों के अंतर से जीतना होगा। वहीं अगर रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 के आस-पास का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो मुंबई इंडियंस को 15 ओवर तक इस लक्ष्य को हासिल करना होगा।

जाहिर है मुंबई इंडियंस के लिए राह ज्यादा कठिन है, लेकिन रॉयल्स को भी अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही इस माहौल में दोनों ही टीमों को अपनी रणनीति पर एक बार फिर से काम करने की जरूरत है।

दोनों टीमें जबरदस्त फॉर्म मेंराजस्थान रॉयल्स के जेम्स फॉल्कनर अपनी टीम के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में और ऊपर भेजा जाए। फॉल्कनर इस समय बेहतरीन लय में भी हैं। साथ ही ब्रैड हॉज को भी आक्रामक पारियां खेलने में महारत हासिल है।

इधर मुंबई इंडियंस की ओर से लेंडिल सिमंस और माइक हसी की बल्लेबाजी पर बहुत कुछ निर्भर होगा। उन्हें अपनी टीम को एक ठोस शुरूआत देनी होगी जिसे रोहित शर्मा और कीरन पोलार्ड आगे ले जा सकें।

इस मैच के नतीजे के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। इससे पहले तीन टीमें किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं।

टीमें (संभावित) :

राजस्थान रॉयल्स :
 शेन वाटसन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, संजू सैमसन, स्टूअर्ट बिन्नी, राहुल तेवतिया, ब्रैड हॉज, जेम्स फॉल्कनर, केविन कूपर, विक्रमजीत मलिक।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, माइकल हसी, कीरन पोलार्ड, अंबाती रायडू, आदित्य तारे, हरभजन सिंह, श्रेयष गोपाल, मर्चेट डे लांज, प्रज्ञान ओझा, जसप्रीत बुमराह।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback