Sunday, 25 May 2014

मोदी इफेक्ट:पाकिस्तान ने किया 151 भारतीय मछुआरों को रिहा





कराची : पाकिस्तान ने आज सभी 151 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. कल इन्हें वाघा सीमा से भारत लाया जायेगा. खबर है कि एसी बस में बैठाकर इन्हें पाक भारत भेजेगा.  भारत के भावी पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के पहले पाकिस्तान द्वारा उठाया गये इस कदम की तारीफ चारो ओर हो रही है.  भारतीय मछुआरे मलीर जेल में ही बंद थे. 

जेल अधिकारी ने बताया ‘‘सरकार ने सद्भावनापूर्ण संकेत के तौर पर 151 गरीब मछुआरों को रिहा करने का निर्णय किया है.’’ जेल के एक सूत्र ने बताया ‘‘विभिन्न भारतीय राज्यों के इन मछुआरों को कपडे, कुछ नकद राशि, उपहार दिये जाएंगे और बस द्वारा कराची से लाहौर ले जाया जाएगा.’’राजनीतिक विश्लेषकों ने बताया कि मछुआरों को मुक्त करने का यह निर्णय भाजपा के नेतृत्व वाली नई सरकार को सकारात्मक संदेश देने के लिए हो सकता है.

कट्टरपंथियों के दबाव के बावजूद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया. पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान ने सद्भावना संकेत के तहत मलीर और कराची के केंद्रीय कारागारों से 337 भारतीय मछुआरों को मुक्त किया था. इसके बाद दिवाली के मौके पर भी सद्भावना संकेत के तौर पर 15 भारतीय मछुआरों को मुक्त किया था.

भारतीय मछुआरा कार्यकर्ताओं के मुताबिक वर्तमान में 229 भारतीय मछुआरे और करीब 780 भारतीय नौकाएं पाकिस्तान के कब्जे में हैं. इसी तरह से भारतीय जेलों में भी करीब 200 पाकिस्तानी मछुआरे अपनी 150 नौकाओं के साथ बंद हैं. एक दूसरे के देश के जल क्षेत्रों में चले जाने की वजह से, नौवहन सुरक्षा बल अकसर मछुआरों को पकड लेते हैं और उनकी नौकाएं जब्त कर ली जाती हैं.

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback