कोलकाता नाइट राइडर्स के यूसुफ पठान ने आईपीएल में सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले यूसुफ पठान ने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा. यूसुफ ने 22 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन ठोके.
आईपीएल के सातों सीजन में ये अभी तक का सबसे तेज पचासा था. ये मैच पूरी तरह से यूसुफ के नाम ही रहा. यूसुफ को पारी की पहली ही गेंद पर बड़ा जीवनदान मिला था. अनिरुद्ध ने यूसुफ का कैच छोड़ा और इसकी कीमत हैदराबाद को मैच गंवाकर चुकानी पड़ी. अपनी पारी की पहली चार गेंदों पर सिंगल लेने के बाद यूसुफ ने परवेज रसूल की गेंद पर अटैक करना शुरू किया. यूसुफ ने रसूल और डेल स्टेन की गेंदों पर जोरदार शॉट्स खेले और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
इससे पहले ये रिकॉर्ड गिलक्रिस्ट के नाम था जिन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की ओर से खलते हुए दिल्ली के खिलाफ 17 गेंदों पर 50 रन ठोक डाले थे.
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback