'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर अफवाहों का बाजार फिर से गर्म है. खबर है कि इस फिल्म के लिए सनी लियोन और स्वीडिश स्टार एली अवराम के नाम पर भी विचार हो रहा है.
गौरतलब है कि 'बिग बॉस' में एली अवराम को सलमान खान ने बेहद पसंद किया था. वहीं सनी लियोन ने रागिनी एमएमएस 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ा है.
इस फिल्म में 'नो एंट्री' का पूरा कास्ट तो होगा ही साथ में कुछ नई हिरोइनें भी प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी. सीक्वल में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान तो डबल रोल में दिखेंगे. वहीं कुल 10 हिरोइनें अपना जलवा बिखेरेंगी.
अभिनेत्रियों में ईशा देओल, लारा दत्ता, सेलेना जेटली और बिपाशा बसु का नाम तो तय है, पर बाकियों की तलाश जारी है.
फिल्म के डायरेक्टर अनीस बाजमी ने फिलहाल कास्ट पर कुछ भी कहने से इनकार किया है. उनका कहना है कि कास्टिंग अगले महीने तक पूरी हो जाएगी. पहले इस फिल्म की शूटिंग जून 2014 में शुरू होनी थी पर अब इसे जनवरी 2015 तक टाल दिया गया है.
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback