Sunday, 4 May 2014

कम बोलने वाले मर्दों की तरफ आकर्षित होती हैं महिलाएं

एक नए शोध के मुताबिक, महिलाएं ऐसे मर्दों की ओर नहीं देखतीं जो तन्हा या रहस्यमयी बनकर गुपचुप बैठे रहते हैं. महिलाएं ऐसे मर्दों को महत्व देती हैं, जिनका स्वभाव शांत हो और वे छोटे और कम शब्दों में विनम्रता के साथ अपनी बातें कह देते हों. कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की मॉली बबेल ने बताया, 'जो पुरुष छोटे-छोटे शब्दों का प्रयोग करते हैं और कम बोलते हैं, वे ज्यादा आकर्षक पुरुषों के रूप में देखे जाते हैं, क्योंकि वे अधिक मर्दाना लगते हैं.'
और अगर आपकी आवाज धीमी या मीठी है तो मानो आप चारों खाने चित कर देने वाले हैं. पुरुषों में धीमी और महिलाओं में थोड़ी तेज आवाज को अधिक आकर्षक माना गया है.

बबेल ने व्याख्या की है, ‘आवाज एक ऐसा अद्भुत लचीला हथियार है, जिसका उपयोग हम पहचान बनाने के लिए करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी आवाज में बहुत कम चीजें ही अपरिवर्तनशील हैं. इसलिए हमने महसूस किया कि हमारी प्राथमिकता व्यक्ति का आकार और बनावट होनी चाहिए थी.’ उन्होंने 30 स्वयंसेवकों की आवाज रिकॉर्ड की. इसके बाद उन्होंने सभी से एक-दूसरे के आकर्षण को एक से लेकर नौ तक अंक देने के लिए कहा.

पीएलओएस वन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में बबेल ने कहा, 'शोध में भाग लेने वाली महिलाओं ने उन पुरुषों को तवज्जो दी, जिन्होंने मृदुल आवाज में औसत लंबाई से छोटे शब्द बोले.'

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback