पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें यह कहने का कोई हक नहीं है कि वह बांग्लादेशियों को पश्चिम बंगाल ने निकाल बाहर करेंगे.
नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रदेश में अपनी रैली के दौरान कहा था कि अगर उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव जीती तो वह पड़ोसी देश से अवैध शरणार्थियों को बाहर निकाल देंगे. ममता ने कहा, 'मोदी यह कहने वाले कौन होते हैं कि वह पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशियों को निकालेंगे. वो कोई नहीं है ऐसा कहने और करने वाले.'
उन्होंने मोदी को चुनौती देते हुए यह भी कह डाला, 'बांग्लादेशियों को छूने की हिम्मत भी करके दिखाए. मोदी पश्चिम बंगाल में फूट की राजनीति कर रहे हैं.'
नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की रैली में कहा था, 'अवैध बांग्लादेशी शरणार्थी 16 मई के बाद अपना बोरिया-बिस्तर तैयार रखे, उन्हें वापस जाना होगा.'
उन्होंने ममता बनर्जी पर अवैध शरणार्थियों को वोट के लिए समर्थन देने का भी आरोप लगाया था. आपको बता दें कि इसके पहले ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को 'कॉमरेड दंगाबाज' कहा था.

No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback