Tuesday, 6 May 2014

मोदी बने PM तो भारत-चीन रिश्ते बेहतर होंगे!

पेइचिंग : बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने से भारत और चीन के रिश्तों में सुधार होने की उम्मीद है लेकिन अमेरिकी और पश्चिमी देश इससे नाराज हो सकते हैं. चीन के सरकारी दैनिक में छपे एक लेख में ऐसा कहा गया है. लेख में लिखा गया है कि मोदी ने राजनीति में आने के बाद चीन के साथ अच्छे संबंध कायम किए हैं.
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक प्रकाशन ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख के मुताबिक मोदी एक समय व्यावहारिक व्यवसायी थे. उन्होंने राजनीति में आने के बाद चीन के साथ अच्छे संबंध कायम किए हैं. जिससे बड़ी संख्या में चीनी उद्यमियों ने गुजरात में निवेश किया है और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान दिया. लिहाजा मोदी के नेतृत्व में चीन एवं भारत के बीच रिश्तों में नजदीकी आ सकती है.
लेख में कहा गया कि मोदी की जीत अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए अच्छा नहीं होगा. अमेरिका ने 2002 दंगों में कथित भूमिका को लेकर गुजरात के सीएम पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह लेख सरकार द्वारा संचालित शंघाई अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान के सामरिक विश्लेषक लियु जोगयी ने लिखा है.
मोदी के अरुणाचल प्रदेश में प्रचार के दौरान सीमा मुद्दे को लेकर चीन के खिलाफ दिए गए बयान का सीधे तौर पर जिक्र किए हुए बिना लेख में कहा गया कि पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग और पर्यवेक्षक उनकी टिप्पणी को जान-बूझ कर तूल दे रहे हैं, ताकि चीन एवं भारत के बीच रिश्तों में खटास आ सके.
गौरतबल है कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में प्रचार के दौरान कहा था कि चीन को अपनी विस्तारवादी नीति त्याग देनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback