Thursday, 8 May 2014

मुझसे और गेल से भी खतरनाक है मैक्सवेल: सहवाग

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की विस्फोटक पारी के बाद जहां एक ओर चेन्नई के कप्तान धोनी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और उन्हें (मैक्सवेल को) सहवाग और तेंदुलकर सरीखा खतरनाक बल्लेबाज बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर मैक्सवेल के साथी और भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें खुद से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है.
भारत के लिये खेलने वाले सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग को यह बात कहने में कोई गुरेज नहीं है कि किंग्स इलेवन पंजाब के उनके साथी ग्लेन मैक्सवेल उनसे और यहां तक कि क्रिस गेल से कहीं ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मैक्सवेल आईपीएल सात में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं.

यह पूछने पर कि क्या यह ऑस्ट्रेलियाई उन्हें अपने शुरुआती दिनों की याद दिलाता है तो सहवाग ने नकारात्मक उत्तर दिया. उन्होंने कहा, ‘नहीं, नहीं. मैं इतना आक्रामक नहीं था. मैं थोड़ा था... लेकिन इतना नहीं था.’

जब सहवाग से पूछा गया कि मैक्सवेल की बल्लेबाजी में क्या चीज उन्हें पंसद है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह अपने गेम के बारे में चिंतित होता है. वह गोल्फ के बारे में चिंतित होता है और क्रिकेट से कहीं ज्यादा गोल्फ का अभ्यास करता है.’

सहवाग ने कहा, ‘वह क्रीज पर जाता है और अपना शत प्रतिशत देता है, फिर उसे जो भी (रन) मिलता है, उसे लेकर खुशी खुशी वापस आ जाता है.’

दिल्ली के खिलाड़ी सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिस गेल से कहीं ज्यादा खतरनाक है.

सहवाग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैक्सवेल और मिलर दोनों चल जायें तो गेंदबाजी करने वाली टीम के लिये उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि अगर इनमें से कोई भी एक गेंद चूक जाता है तो दूसरा छक्का जड़कर इसकी भरपायी करता है.’

मैक्सवेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार रात खेले गए मैच में केवल 38 गेंदों में धुंआधार 90 रन बनाए. इतना ही नहीं मैक्सवेल इस आईपीएल सत्र के सबसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज साबित हुए हैं और अभी तक टूर्नामेंट में तीन बार 90 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं.


No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback